SIR From BLO Upload Status Check: SIR फॉर्म स्टेटस चेक होना शुरू, अभी चेक करें, आपका फॉर्म रिजेक्ट तो नहीं हुआ,

By: Kush Patel

On: Sunday, December 7, 2025 12:57 PM

SIR From BLO Upload Status Check
Google News
Follow Us

SIR From BLO Upload Status Check: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस ब्लॉग आर्टिकल में आज के इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे कि आप अपने SIR From BLO Upload Status को घर बैठे कैसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, कई बार ऐसा होता है कि फॉर्म जमा करने के बाद लोग कंफ्यूज रहते हैं कि उनका फॉर्म सिस्टम में अपडेट हुआ या नहीं, अगर अपने हाल ही में SIR का का फॉर्म भरकर BLO के माध्यम से जमा किया है दो यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका फॉर्म सही तरीके से अपलोड कर दिया गया है या इसमें कोई कमी रह गई इसीलिए आज हम आसान भाषा में आपको पूरा तरीका बताएंगे जिससे आप तुरंत अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे कि आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे कुछ ही मिनट में SIR फॉर्म को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि कौन सी जानकारी आपके आसपास होना चाहिए ताकि प्रक्रिया आसान हो सके।

SIR From BLO Upload Status Check

SIR फॉर्म को स्टेटस चेक करना बहुत जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपका फॉर्म सफल पूर्वक ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है, कई बार नेटवर्क या टेक्नोलॉजी समस्या के कारण फॉर्म सिस्टम में नहीं दिखता है, जिससे आगे आपकी सेवाएं रुक जाती है इसीलिए समय पर स्टेटस जानना बेहद ही महत्वपूर्ण है।

आपका SIR फ्रॉम BLO द्वारा सही तरीके से अपलोड हुआ या नहीं तो आपको समय रहते दोबारा अपडेट करवाना होगा स्टेटस चेक करने से पता चलता है कि आपका डॉक्यूमेंट और जानकारी पूरी तरह सिस्टम में दर्ज हुआ है या अभी किसी सुधार की आवश्यकता है इससे भविष्य की किसी भी समस्या से बचा सकता है।

SIR From BLO Upload Status Check Overview

विभाग का नामब्लॉक विभाग/ निर्वाचन आयोग
आर्टिकल का नामSIR From BLO Upload Status Check
फ्रॉम प्रकारSIR
वर्ष2025 से 2026
ऑरम अपलोड प्रक्रियाब्लॉक द्वारा ऑनलाइन अपलोड
आवश्यक विवरणमोबाइल नंबर/ फार्म आईडी/ EPIC
स्टेटस चेक करने का मोडआधिकारिक वेबसाइट
कैटिगरीलेटेस्ट न्यूज़
आधिकारिक वेबसाइटhttps://voters.eci.gov.in/homepage

SIR फॉर्म रिजेक्ट हो गया तो क्या करें

दोस्तों अगर आपका SIR फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है तो सबसे पहले रिजेक्शन का कारण समझना होगा आमतौर पर फॉर्म में गलत जानकारी, अधूरे दस्तावेज या BLO के द्वारा अपलोड में दुष्टि होने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है, इसीलिए करना पड़ता है, बेहद जरूरी है ताकि सही सुधार किया जा सके और रिजेक्शन का कारण पता चलने के बाद आपको BLO से तुरंत संपर्क करना चाहिए और आवश्यक सुधार करवाना चाहिए अगर फॉर्म द्वारा भरना पड़े तो सारी जानकारी ध्यान पूर्वक समझ कर भारी और सभी दस्तावेज सही तरीके से जमा करें सही सुधार और द्वारा अपलोड करने के बाद आपको फार्म सफल पूर्वक स्वीकार कर लिया जाता है।

SIR का फॉर्म स्टेटस चेक कैसे करें

SIR को अगर आपने जमा कर दिए हैं और आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ या फिर आपका फॉर्म सफल पूर्वक अपडेट कर दिया गया है इसे चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप को पालन करना पड़ेगा जो नीचे निम्नलिखित तरीकों से बताया गया है।

  • सबसे पहले “आधिकारिक वेबसाइट” पर चले जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर “Citizen Services या From Status वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको “SIR From Status Check” दिखेगा जहां आप अपने फार्म की स्थिति देख सकते हैं।
  • अब आपसे फॉर्म नंबर EOIC नंबर या मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही सेकंड के बाद आपके सामने SIR From BLO Upload का पूरा स्टेटस दिख जाएगा।
  • अगर स्टेटस में कोई दिक्कत या Not Uploaded दिखता है तो तुरंत अपने BLO से संपर्क करके सुधार करवा।

FAQs

क्या मोबाइल नंबर से SIR फार्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं ?

हां बिल्कुल मोबाइल नंबर के जरिए SIR फार्म का स्टेटस देख सकते हैं।

स्टेटस में अपलोड नहीं हुआ दिख रहा है तो क्या करें ?

अगर आपका फॉर्म अपलोड नहीं दिख रहा तो तुरंत अपना ब्लॉक से संपर्क करें।

SIR फार्म का स्टेटस देखने के लिए क्या-क्या जरूरत पड़ सकता है ?

आमतौर पर फार्म संख्या मतदाता पहचान संख्या या रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।

Kush Patel

मैं Kush Patel गया (बिहार) के मूल निवासी हूं और वर्तमान में Jharkhand में रहता हूं। और यहीं रहकर अपनी पढ़ाई भी कर रहा हूं। मुझे शिक्षा से जुड़ी खबरें देने का लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं वर्तमान में biharadda.in पर Results, Exams, Jobs और Government Schemes से संबंधित लेख लिखता हूं।

Leave a Comment