SSC CPO Admit Card 2025 Download: एसएससी सीपीयू का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

By: Kush Patel

On: Sunday, December 7, 2025 9:03 PM

SSC CPO Admit Card Download
Google News
Follow Us

SSC CPO Admit Card 2025 Download: नमस्कार दोस्तों आप सभी को बता दे की अभी-अभी यानी 7 दिसंबर 2025 को एसएससी सीपीओ के तरफ से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जबकि एसएससी सीपीओ सब एक स्पेक्टर परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से लेकर के 12 दिसंबर तक किया जा रहा है जिन सभी विद्यार्थी ने एसएससी सीपीओ के लिए आवेदन किए हैं उन सभी का एडमिट कार्ड अधिकारी वेबसाइट के जरिए जारी किया गया है।

आप सभी को बता दे की एसएससी सीपीओ का एग्जाम सिटी पहले ही जाल कर दिया गया था जबकि अब सिर्फ एडमिट कार्ड जारी करने का था जो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आज जारी कर दी गई है, जो आप लोग कुछ नियमों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में हमने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताएं हैं।

SSC CPO Admit Card 2025 Updated

SSC CPO जो सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 26 सितंबर से लेकर के 16 अक्टूबर तक आमंत्रित किया गया था जिसमें 3073 के पदों पर भारती का आयोजन किया गया है, जिसमें आप सभी को बता दे की एसएससी सीपीयू का एग्जाम सिटी 29 नवंबर 2025 को जारी कर दिया गया था जिसमें एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है।

SSC CPO SI भारती के लिए परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से लेकर के 12 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा आपको बता दे कि इस परीक्षा के लिए सेल्फ ऑस्कर सिलेबस का मौका अभ्यर्थी को 17 नवंबर से लेकर के 21 नवंबर 2025 तक दिया गया था जिसमें अभ्यर्थी को अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर चुने का अवसर दिया गया था इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सब इंस्पेक्टर परीक्षा के एडमिट कार्ड साथ दिसंबर 2025 को जारी कर दिया क्या है।

जो सभी अभ्यर्थी एसएससी सीपीओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर एग्जाम केंद्र का पता लगा सकते हैं, और समय से पहले एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने की कोशिश जरूर करें क्योंकि समय पूरा हो जाने के बाद एक बार गेट अगर बंद हो जाता है तो गेट खोलने का द्वारा अलाउड नहीं है।

SSC CPO Admit Card 2025 Download Overviews

बोर्ड का नामस्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC)
आर्टिकल का नामSSC CPO Admit Card 2025
रिक्त की संख्या3073
सैलरी लेवल 6 35400/- से 1,12,400/-
आवेदन की तिथि26 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक
एग्जाम तिथि12 नवंबर 2025
एग्जाम सिटी रिलीज तिथि29 नवंबर 2025
एडमिट कार्ड रिलीज तिथि7 दिसंबर 2025
एग्जाम की मोडऑनलाइन (CBT)
ऑफिशल वेबसाइटssc.gov.in

SSC CPO SI Exam Pattern 2025

Paper’s  Subject  Questions / Mark’s  Duration 

SSC CPO Paper I Exam Pattern 2025

General Intelligence & Reasoning 50/50 30 Minutes 
G.K & General Awareness  50/50 30 Minutes 
Quantitative Aptitudes  50/50 30 Minutes 
English Comprehension 50/50 30 Minutes 
Total 200/200 120 Minutes 
SSC CPO Paper II Exam Pattern 2025 English Language & Comprehension 200/200 100 Minutes 
  • पहला पेपर जो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध होगा और 200 अंक की होगी
  • पहला पेपर में नेगेटिव मार्क 0.25 अंक रखी गई है
  • प्रत्येक भाग के लिए 30 मिनट और कल 2 घंटे का समय मिलेगा
  • उसके बाद फिजिकल परीक्षा केवल क्वालीफाई अभ्यर्थी की होगी
  • उसके बाद दूसरी पेपर अंग्रेजी भाषा और सामान्य 200 अंक का होगा जो 2 घंटे की समय मिलेगी
  • समान वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 30% अंक लानी होगी और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र को मात्र 25 परसेंट अंक लानी होगी उसके बाद एसएससी, सेंट एवं अन्य वर्गों को न्यूनतम 20% अंक लाना होगा

How To Download SSC CPO Admit Card 2025

दोस्तों अगर आप भी SSC CPO Admit Card डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल आसान तरीका है जो आप कुछ नियम को पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं जो नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसे फॉलो करें

  • सबसे पहले SSC के अधिकारी वेबसाइट खोलें
  • उसके बाद Admit Card के क्षेत्र पर क्लिक करें
  • अब यहां SSC CPO Admit Card 2025 लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें Registration Number / Roll Number दर्ज करें
  • और Date of Birth के साथ Captcha भारी और सबमिट के बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका Admit Card स्क्रीन पर दिख जाएगा
  • उसके बाद Admit Card को Print/Download कर सकते हैं

निष्कर्ष

SSC CPO Admit Card उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिन्होंने SI के पदों के लिए अपना आवेदन किए थे परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल Admit card और Id Proof को देखने के बाद ही एंट्री दिया जाता है, एससी ने एग्जाम की तिथि जारी कर दिया है जो 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक होने वाली है इसीलिए सभी उम्मीदवार समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

FAQs

SSC CPO Admit Card Kab aaye Ga

04 December 2025 जारी हो चुका है

SSC CPO 2025 me total kitna Post hai

SSC CPO me 3073 post hai

Exam Mode Kya hai

CBT Online Mode

Kush Patel

मैं Kush Patel गया (बिहार) के मूल निवासी हूं और वर्तमान में Jharkhand में रहता हूं। और यहीं रहकर अपनी पढ़ाई भी कर रहा हूं। मुझे शिक्षा से जुड़ी खबरें देने का लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं वर्तमान में biharadda.in पर Results, Exams, Jobs और Government Schemes से संबंधित लेख लिखता हूं।

Leave a Comment