Airport CSA New Vacancy 2024: एअरपोर्ट पर 12वी पास के लिए नई भर्ती नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन अप्लाई

Written by Akash Yadav

Updated on:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
           

Airport CSA New Vacancy 2024: आईजीआई एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से Customer Service Agent के पद पर बम्फर भर्ती आई हैं | इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन ऑनलाइन जारी कर दिया गया हैं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी शुरू कर दिया गया हैं |

जो भी अभ्यार्थी एअरपोर्ट पर नौकरी करना चाहते हैं और अच्छी सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनके लिए नौकरी करने का यह सुनहरा मौका हैं |आईजीआई एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से यह भर्ती कुल 1074 रिक्त पदों पर निकाली गई है | जिसके शैक्षणिक योग्यता 12वी पास निर्धारित की गई हैं | इस नौकरी के बारें में सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से इस आर्टिकल चर्चा की गई हैं | अभ्यार्थी पहले पूरी नोटिफिकेशन देखें उसके बाद आवेदन करें |

Airport CSA New Vacancy 2024 – Overview

Article NameAirport CSA New Vacancy 2024
OrganisationIGI Aviation Services Pvt. Ltd.
Post NameCustomer Service Agent (CSA)
Total Posts1074
Apply ModeOnline
Online ApplyStarted
Official Websitehttps://igiaviationdelhi.com/

Airport CSA New Vacancy Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 6th मार्च, 2024
  • आवेदन अंतिम तिथि: 07th जुलाई, 2024
  • परीक्षा तिथि: अपडेट की जाएगी
  • रिजल्ट घोषित: परीक्षा के 15 दिन बाद

Airport CSA New Vacancy Education Qualification

कस्टमर सर्विस एजेंट (CSA) के पद पर नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) या उसके ऊपर की योग्यता होनी चाहिए |

Airport CSA New Vacancy 2024 Age Limit

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई हैं | और अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें |

Airport CSA New Vacancy 2024 Salary

एअरपोर्ट Customer Service Agent (CSA) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अनुमानित सैलरी रु25000/- से रु35000/- तक रहेगी |

Airport CSA Vacancy Selection Process

CSA के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा | लिखित परीक्षा 1.5 Hours (90 Minutes) का होगा | परीक्षा पुरे 100 नंबर का होगा जिसमे 4 विषय से प्रश्न लिए जायेंगे General Awareness (25 Marks), Aviation Knowledge (25 Marks), English Knowledge (25 Marks), Aptitude & Reasoning (25 Marks) इस तरह से इन विषयों से कुल 100 नंबर के प्रश्न परीक्षा में पूछे जायेंगे |

Airport CSA New Vacancy 2024 Online Apply

इस नौकरी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://igiaviationdelhi.com/ पर जाना होगा |

साईट के Home Page पर “Apply Online Application” का विकल्प दिखेगे उसपे क्लिक करना हैं |

उसके बाद “Application Form” खुलेगा इसमें मांगी गई सभी जानकरियों को भरना हैं | और आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना हैं उसके बाद “Submit” करना देना हैं |

Apply Online: Click Here

Notification: Click Here

नमस्कार दोस्तों बिहार अड्डा एक निजी वेबसाइट है। जोकि अपने सभी विद्यार्थियों को सभी सरकारी नौकरियों एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ी हर एक अपडेट सबसे पहले आप तक पहुंचाता है। हमारा उद्देश्य आपको समय समय पर शिक्षा सम्बन्धी सभी प्रकार कि लेटेस्ट न्यूज अपने सभी पाठकों तक पहुंचाना है।

Leave a Comment